बीजेपी ने तैयार की ममता के हमले से बचने की रणनीति, अपने पदाधिकारियों को दी ये नसीहत…

34

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ गईं हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्वित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दे रही हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी चोट लगने के बावजूद चुनावी मैदान में हैं। वे व्हील चेयर पर बैठकर प्रचार कर रही हैं।

बीजेपी ने नेताओं से रहा है कि वह चुनावी मंचों से ममता बनर्जी पर निजी टिप्पणी करने की बजाय बंगाल सरकार की 10 साल की नाकामियों को जनता के बीच रखें. सूत्रों के मुताबिक, बीती रात कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में ये रणनीति तैयार की गई. इस बैठक में बंगाल बीजेपी कोर कामेटी के सदस्य भी मौजूद थे.

बीजेपी का मानना है कि ममता बनर्जी जनता की सहानुभूति लेने की योजना में हैं और अगर बीजेपी उनपर हमला करती है तो ममता जनता की सहानुभूति पाने में सफल हो जाएगी. बीते एक हफ्ते के दौरान नंदीग्राम चर्चा में रहा. नंदीग्राम में ही ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी और उसके दो दिन बाद ही ममता बनर्जी पुरुलिया की जनसभा में व्हीलचेयर पर पहुंच गई और उन्होंने बहुत भावनात्मक भाषण दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here