बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी के गुंडाराज पर सीएम योगी का प्रहार कहा,”दीदी जय श्री राम से चिढ़ती हैं लेकिन…”

41

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पुरुलिया से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ममता दीदी के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि 45 दिन बाद बंगाल को गुंडागर्दी से आजादी मिलने वाली है.

यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे आश्चर्य होता है कि ममता दीदी जय श्री राम से बहुत चिढ़ती हैं, जब मैं यहां आया तो सभी ने मेरा अभिभावन जय श्री राम से किया है. वैसे परिवर्तन तो हुआ है, 2014 के पहले इस देश के अंदर एक ऐसी पीढ़ी उत्पन्न हो गई थी, जिनको मंदिर में जाने से चिढ़ थी, उन्हे लगता था मंदिर जाने से उनका सेक्युलरिजम खतरे में आ जायेगा, लेकिन अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही हैं. यह परिवर्तन है. हर व्यक्ति को भगवान की शरण में जाना ही पड़ेगा. वैसे कांग्रेस के नेता राहुल जी भी चुनाव के समय मंदिर-मंदिर जाते हैं. हम वैचारिक विजय जीत चुके हैं.”

ममता बनर्जी को कोसते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘मैं आज देख रहा था कि सत्ता का दुरुपयोग रुका नहीं है. मैं देख रहा था कि लोगों को आने से यहां रोका जा रहा था. मुझे कहा कि लोग नहीं आ पाएंगे, मैंने कहा कि चिंता नहीं कीजिए. बहादुर लोग आएंगे.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here