कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 17 अप्रैल की दोपहर अपने फैंस को खुशखबरी दी है. कैटरीना (Katrina Kaif) ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है और अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो अब निगेटिव हो गई हैं और बेहद खुश हैं.
कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, नेगेटिव. इसके साथ ही उन्होंने फोटो में आज की डेट भी मेंशन की है. और ये भी बताया कि जब वो इस बीमारी से लड़ रही थी तो बहुत सारे लोगों ने उन्हें प्यार दिया है.
खूब मैसेज भी मिले हैं. बात करें फोटो की तो फोटो में कैटरीना ने येलो कलर की ड्रेस पहनी है. जिसमें वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है. फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
आपको बता दें, कैटरीना (Katrina Kaif) से एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. एक्टर ने भी इसी तरह मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट कर अपने फैंस को खुशखबरी दी थी.