Assam Election: बीजेपी प्रत्याशी की कार में EVM मिलने पर शुरू हुई सियासत, चार अधिकारी निलंबित

37

असम के करीमगंज जिले में एक कार से ईवीएम बरामद किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है।बीजेपी प्रत्याशी की कार में EVM मिलने पर हंगामा हो गया है। आयोग ने चार अधिकारी को निलंबित कर दिया है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

EVM मिलने के बाद से अब तक काफी सियासी उठापटक हो चुकी है। इस घटना के बाद राज्य में चुनाव आयोग भी सख्ती से कदम उठा रहा है।चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा, “परिवहन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए पीठासीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पीओ और 3 अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है। हालांकि ईवीएम की सील बंद मिली लेकिन LAC 1 रतबाड़ी (SC) के इंदिरा एमवी स्कूल, संख्या 149 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया गया है।”

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को असम के रतबारी विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया। यहां मतदान के बाद जिस वाहन में निर्वाचन अधिकारी ईवीएम को लेकर गए, वह कथित तौर पर भाजपा के एक उम्मीदवार का था। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि निर्वाचन अधिकारी और तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here