कोरोना वैक्सीन को लेकर देशभर में फैल रही अफवाहों के बीच PM Modi ने दिलाया भरोसा व कही ये बड़ी बात…

22

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 का टीका आज दुनिया की सबसे बड़ी जरूरत है और भारत इस मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर है।  संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीका लगवा चुके लोगों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने खुद अपनी दो स्वदेशी वैक्सीन बनाई है और दुनिया के कई देशों को भी भारत वैक्सीन दे रहा है. उन्होंने कहा कि देश को वैक्सीन देने का पूरा श्रेय वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को जाता है. वैज्ञानिकों ने एक अनजान दुश्मन के खिलाफ वैक्सीन तैयार की. प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पूरी वैज्ञानिक प्रक्रिया के बाद ही कोरोना वैक्सीन बनाई गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने अद्भुत काम किया. देश को आज मेड इन इंडिया वैक्सीन पर गर्व है. प्रधानमंत्री ने एक बार फिर साफ किया कि कोरोना वैक्सीन बनाने का श्रेय मुझे नहीं देश के वैज्ञानिकों जाता है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देश को भरोसा दिलाया कि वैक्सीन से कोई बड़ा साइड इफेक्ट नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत वैक्सीन को लेकर पूरी तरह आत्म निर्भर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here