विद्या बालन ने सोशल मीडिया के जरिए कही बड़ी बात, गांधी जी के तीन बंदर के अंदाज में दी ये सीख

37

विद्या बालन के सोशल मीडिया पोस्ट हर मायने में सशक्त हैं और नवीनतम एक आदर्श उदाहरण है। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर, 42 वर्षीय अभिनेत्री ने एक चीज़ को स्पष्ट करने के लिए शब्दों का सबसे अच्छा सेट चुना- “आपका वजन आपके स्वास्थ्य का एक हिस्सा होना चाहिए न कि इसकी पहचान।”

वर्ल्ड हेल्थ डे के दिन सोशल मीडिया पर विद्या ने बड़े ही प्यार से अपने चाहनेवालो को नसीहत दी. यहां गाँधी जी के तीन बंदर के सीख, वो अपने तस्वीरों के जरिये बयां कर रही हैं और कह रही हैं ” .

लोग मेरे अगल बगल देखते हैं और मुझे कहते हैं कि आपका वजन आपके स्वास्थ्य के बराबर होना चाहिए. लेकिन आपका वजन आपके स्वास्थ्य का एक हिस्सा होना चाहिए न कि आपकी पहचान ‘.

अभिनेत्री के पास ट्रॉल्स को वापस देने का अपना हस्ताक्षर तरीका है। इस वीडियो को देखने से पहले आप दावा करें कि अभिनेत्री केवल भारतीय पोशाक पहनती है। उसने अपने कैप्शन में लिखा: “जब लोग मुझे कहते हैं कि मैं केवल भारतीय पहनती हूं … स्नैप!”

ये कह कर विद्या ने बड़े ही प्यार से उनलोगों की बोलती बंद कर दी हैं जिनके लिए विद्या की अभिनय से ज्यादा ,विद्या के वजन का मुद्दा जरूरी रहता हैं. लोगों की कहा सुनी से बेफिक्र बॉलीवुड की बिग बालन, की ये अदा वाकई काबिले तारीफ हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here