चारू असोपा ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया पति राजीव सेन का बर्थडे, शेयर किया ‘पावरी हो रही है’ स्पेशल वीडियो

12

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं। इस कपल की शादी को पूरा एक साल हुआ हैं, लेकिन खबर आ रही है कि राजीव सेन और चारू असोपा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि इस कपल ने एनिवर्सरी के मौके पर एक दूसरे को विश भी नहीं किया।

सोशल मीडिया पर दोनों ने कोई एक दूसरे के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था।इन तस्वीरो में से एक में देखा जा सकता है कि राजीव और चारू काफी करीब और खुश दिखाई दे रहे हैं. जबकि एक अन्य तस्वीर में देखा जा सकता है कि कपल किसी से वीडियो चैट पर बात कर रहे हैं.

इसमें चारू अपना चेहरा भी साफ करते हुए दिख रही हैं. राजीव ने कई ग्रुप फोटो भी शेयर किए हैं. चारू ने बर्थडे पार्टी पर सफेद और ग्रे कलर की फ्रॉक पहने हुई है, जबकि राजीव ने काली शर्ट और पैंट पहन रखी थी.

इसके साथ ही चारू, राजीव और उनके दोस्तों ने ‘पावरी हो रही है’ स्पेशल वीडियो भी बनाया. इस वीडियो को चारू ने खुद बनाया है. इस वीडियो में वह और अन्य लोग कहते हैं,”ये मैं हूं, ये हम हैं और यहां हमारी पावरी हो रही है. बहुत बड़ी पावरी हो रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here