…तो इस वजह से 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ को Pooja Bhatt ने कर दिया था रिजेक्ट

34

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का आज जन्मदिन है।  फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा आज 49 साल की हो गई हैं। 24 फरवरी 1972 को पूजा का जन्म हुआ था। पूजा 90 के दशक में जानी -मानी एक्ट्रेस रहीं।

भट्ट परिवार की बड़ी बेटी पूजा एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी बन चुकी हैं। पूजा का परिवार फ़िल्मी दुनिया से जुड़ा रहा तो वहीं उनकी जिंदगी काफी विवादित रही है। आज एक ऐसा ही किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं –

महेश भट्ट की म्यूजिकली हिट फिल्म ‘आशिकी’ जिसने 90 के दशक में धमाल मचा दिया था. क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म महेश भट्ट ने पहले बेटी पूजा भट्ट को ऑफर की थी, लेकिन पूजा ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था.

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि उस समय पूजा किसी के साथ रिलेशन में थी और उनके बॉयफेंड ने पूजा को धमकी दी थी कि अगर वो फिल्मों में काम करेंगी तो वो पूजा के साथ शादी नहीं करेंगे. पूजा के हाथ से एक सुपरहिट फिल्म निकल गई और बाद में ये फिल्म अनु अग्रवाल को ऑफर की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here