एक्टिंग छोड़ सलमान खान ने ऑनस्क्रीन मम्मी के लिए की कुकिंग, सोशल मीडिया पर शेयर किया ये वीडियो

52

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) आजकल कभी चूल्हे पर खाना बनाते हुए नजर आते हैं तो कभी खेत में टैक्टर चलाते हुए. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान एक बार फिर शेफ बने हैं. वीडियो में सलमान खान कच्चे प्याज का अचार बनाते हुए नजर आ रहे हैं.

बीना काक ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “हमारा सलमान हरफनमौला, कुछ ही सेकंड में कच्चे प्याज का अचार तैयार कर दिया. उसे मस्ती पसंद है. मेहनती है, पेंटर है, एक्टर है, सिंगर है.

सलमान खान अपने हाथ कुकिंग में भी आजमाना चाहेत हैं. यहां उन्होंने कच्चे प्याज का अचार बनया. जयपुर में ऐसा घर जिसे उनका पूरा परिवार पसंद करता है. रेसिपीः ढाई सौ ग्राम प्याज काटें. एक चम्मच सौंफ. एक चम्मच कलौंजी, नमक स्वादानुसार. दो चम्मच सरसों का तेल. इसको अच्छे से मिलाएं और तैयार.’

बीना काक ने कुछ दिन पहले ही सलमान खान का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक डिश बना रहे थे. काक ने 2005 में रिलीज हुई फिल्म “मैंने प्यार क्यों किया ” में सलमान की मां का किरदार निभाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here