Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला की सादगी के फैंस भी हुए दीवाने, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ये…

114

बिग बॉस 14 का खेल धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. शो के सभी 11 कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे खेल को अपने तरीके से खेलते दिख रहे हैं. कोई शो में नखरे दिखा रहा है तो कोई रोज किसी ना किसी झगड़े में शामिल हो रहा है, लेक‍िन इनमें एक कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं जिनकी शो में अभी तक किसी से लड़ाई नहीं हुई है. वो कंटेस्टेंट हैं अभ‍िनव शुक्ला.

शुरुआत में अभिनव शुक्ला को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट नहीं माना जा रहा था. होस्ट सलमान खान ने भी इस पर सहमति जताई थी कि अभिनव कुछ करते नहीं. घर में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट्स का भी कहना था कि अभिवन अपनी पत्नी रुबीना की वजह से एविक्ट होने से बच रहे हैं. लेकिन अभिनव ने इन सबके बातों को खारिज कर दिया है.

शो के पहले दिन से लेकर अब तक अभिनव सभी के साथ समझदारी से पेश आते नजर आए हैं, लेक‍िन वीकेंड का वार प्रोमो में सलमान खान द्वारा उन्हें दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने की सलाह दी गई. इसके बाद से अभ‍िनव ट्व‍िटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.

आज ट्विटर पर अभिनव शुक्ला ट्रेंड कर रहे हैं. यूजर्स उनके शांत स्वभाव और जिंदादिली के लिए सराह रहे हैं. कई यूजर्स अभिनव के शांत स्वभाव और इंटेलीजेंस की तुलना दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत से भी कर दी. तनीषा नाम की एक यूजर ने अभिनव की तारीफ में लिखा,”बिगबॉस के घर में अभिनव शुक्ला एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जिन्हें घर के ही ज्यादातर लोग पसंद करते हैं. बिग बॉस 14 का हीरो अभिनव.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here