शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने अपनी ड्रेस के जरिए जमकर बटोरी सुर्खियाँ, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

49

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर स्टाइलिश लुक्स के मामले में चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं। चाहें कोई पार्टी हो या बॉलीवुड का फंक्शन, मीरा कपूर हर जगह अपने ग्लैमरस ड्रेसेस से दिल जीत लेती हैं। मीरा कपूर की डिजाइर ड्रेसेस से साफ जाहिर होता है कि वह फैशन के मामले में कितनी आगे है। उनकी ड्रेसेस कभी भी भड़काऊ या औसत नहीं लगतीं।

मीरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी लेटेस्ट पिक्चर शेयर की है. इस तस्वीर में वह मसाबा गुप्ता क्रिएशन की ड्रैस कैरी किए हुए हैं.ड्रेप्ड ड्रेस का आधा पार्ट ब्लैक है और आधा हाई स्लिट के साथ व्हाइट है.

फुल-स्लीव वाली ड्रेस में कलाई के पास रफ़ल्स बने हुए हैं. मसाबा ने अपनी ड्रेस को एक दिलचस्प नाम ‘रिफ्लेक्शन लॉन्ग ड्रेप्ड ड्रेस’ दिया है. डिजाइनर ने मीरा की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा है, “गोवा से एक सुंदर पोस्टकार्ड • @ mira.kapoor in @houseofmasaba.”

मीरा ने इस ड्रेस को बेहद स्टाइल के साथ बने हुए हेयर बन और डार्क लिप शेड के साथ कैरी किया है. इसके साथ ही मीरा के हैवी नेकपीस ने तो उनके स्टाइल को और बढ़ा दिया है. क्या आप गेस कर सकते हैं कि मीरा की ये ड्रेस कितने की होगी? मसाबा की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here