‘भाभी जी घर पर हैं’ की पुरानी ‘भाभी जी’ शिल्पा शिंदे जल्द टीवी के बाद बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. बिग बॉस 11 में जमकर सुर्खियां बटोरने वालीं शिल्पा शिंदे बॉलीवुड में लोगों का दिल धड़काने वाली हैं. टीवी कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में सुनील ग्रोवर के साथ कुछ दिन नजर आने के बाद टीवी गायब हो गई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में उनके साथ बंगाली फिल्म एक्ट्रेस दर्शना बानिक भी होंगी. इनके अलावा फिल्म में हिमांश कोहली, नीरज सूद, सोनाली सहगल, अलका अमीन और राजेश शर्मा भी होंगे. फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा कमल चंद्रा संभाल रहे हैं.
बूंदी रायता (Boondi Raita) में शिल्पा शिंदे एक्टर हिमांश कोहली की बड़ी बहन का रोल करेंगी. इस फिल्म के बारे में शिल्पा शिंदे का कहना है कि यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. फिल्म में बहुत सारे किरदारों के साथ कहानी आगे बढ़ती है. शिल्पा फिल्म में हिमांश कोहली की बड़ी बहन की भूमिका में उन्हें सपोर्ट करती नजर आएंगी.