शादी से पहले ही राहुल वैद्य ने दिशा परमार के लिए बनाया ब्रेकफास्ट, सोशल मीडिया पर शेयर किया विडियो

15

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 14 के फर्स्ट रनर अप व सिंगर राहुल वैद्य  शो खत्म होने के बाद से अपनी लेडीलव दिशा परमार  को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन दिनों कपल मुंबई से दूर कहीं साथ में छुट्टियां मना रहा है। इस बीच राहुल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी प्रियतमा के लिए एक स्पेशल डिश बनाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं वो वीडियो।

राहुल ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल अपनी लेडी लव दिशा परमार के लिए एक डिश बना रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि ये डिश उन्हें उनके दोस्त अली गोली ने सिखाई है.

इस डिश का नाम कारमेलाइल्ड ऐग है और इसमें चीनी भी पड़ती है. राहुल ने बताया कि इसको हल्का फ्राई किया जाता है. ये डिश बनाते-बनाते राहुल बिग बॉस हाउस से जुड़ी अपनी यादों और सीख को बताते हैं.

इस वीडियो को दिशा परमार रिकॉर्ड कर रही हैं. राहुल इस वीडियो में कहते हैं कि अगर वो बिग बॉस 14 के घर में एक महीना और रहते तो काफी अच्छे कुक बन जाते. बिग बॉस 14 के घर में अली ने उन्हें ये डिश सिखाई, तो राखी सावंत ने भी उन्हें एक डिश बनाना सिखाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here