एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी बनी माँ, पति रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

65

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने मां बन गई हैं. उन्होंने एक 9 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है. एक दिन पहले अनिता के पति रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है.

ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्त उन्हें सोशल मीडिया पर ही बधाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि रोहित ने इसमें खास क्रिएटिविटी भी दिखाई है.

इस तस्वीर में उन दोनों के एर ऊपर नीले रंग की रस्सी बंधी है और इस रस्सी पर एक नीले रंग का बेबी आउटफिट चिमटियों के सहारे टंगा हुआ है. इस टी-शर्ट पर नीले रंग से ‘इट्स ए ब्वॉय’ यानी लड़का हुआ है, लिखा है. इस तस्वीर में तारीख भी लिखी है. इस पोस्ट के कैप्शन में भी रोहित ने बताया कि लड़का हुआ है. उन्होंने लिखा,”ओह ब्वॉय.”

अक्टूबर 2020 में अनीता और रोहित ने प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर करते हुए अनिता की प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. इस वीडियो में अनीता और रोहित ने अपने दोस्ती, प्यार और शादी के तक के सफर को दिखाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here