Bigg Boss 14: टास्क के दौरान हुई जैस्मीन और अली में भयंकर लड़ाई, कहा-“तू मुझे लोगों से लड़ने के लिए…”

220

आज से 10 दिन बाद ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) का फिनाले होने वाला है। इससे पहले घर के अंदर की शांति पूरी तरह से भंग हो चुकी है। घर में बीते दिनों ही कनेक्शंस की एंट्री हुई है और सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले में जाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच घर में ऐसी-ऐसी लड़ाई हो रही है, जो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

अली जैस्मीन से कहते हैं कि अब वह घर के किसी भी मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगीं और किसी से भिड़ने के कोशिश भी नहीं करेंगी क्योंकि उन्हें (जैस्मीन) कोई बुरा-भला कहेगा तो उनसे बर्दाश्त नहीं होगा. इसकी वजह से उनकी राखी या किसी और कंटेस्टेंट से गंदे तरीके से लड़ाई हो जाएगी. वह जैस्मीन को कहते हैं,”तू मुझे पंप करती है यार जैस्मीन, तू मत पड़ इसमें.” और इसके बाद अली वहां से चले जाते हैं.

जैस्मीन अली के पास जाती हैं और उन्हें शांत करवाती है और कहती है कि राखी की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. लेकिन अली उनकी बातें सुनने के मूड में बिल्कुल भी नहीं होते हैं. वह जैस्मीन को फिर कहते हैं कि वह यहां सिर्फ उन्हें सपोर्ट करने आई हैं, उनके लिए घरवालों से लड़ाई करने नहीं आई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here