मदरहुड पीरियड को खूब इन्जॉय करती नजर आई अनुष्का शर्मा, सेल्फी शेयर कर किया बड़ा खुलासा

32

बॉलीवुड अनुष्का शर्मा जब से मां बनने वाली थीं तब से अपने फैशन गोल और फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई थी.

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक सेल्फी खींचकर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें वो कंधों पर Burp Cloth या Bib रखे हुए नज़र आ रही हैं. बच्चे जब छोटे होते हैं तो उन्हे कंधे पर लगाकर Burp दिलवाई जाती है. उस वक्त उनके मुंह दूध भी निकलता है यही कारण है कि इस कपड़े को कंधे पर रख दिया जाता है. अनुष्का उसी कपड़े को कंधे पर रखे हुए नज़र आ रही है.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने मज़ेदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि फिलहाल उनकी फेवरेट एकसेसरीज़ ये Burp Cloth बन चुका है.अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को ही बेटी को जन्म दिया है.

जिसका नाम विराट कोहली और अनुष्का ने मिलकर रखा है – वामिका. यह नाम आदि शक्ति दुर्गा के ही एक स्वरूप का नाम है.  अनुष्का फिलहाल मदरहुड पीरियड को खूब इन्जॉय कर रही हैं.

अनुष्का की इन तस्वीरों के देखकर फैंस बेहद हैरान हैं कि आखिर उन्होंने खुद को इतना फिट कैसे रखा हुआ है और लगातार उनके तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं और बेहद पसंद कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here