आज 31 साल की हुई एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा, शादी को लेकर फैंस संग शेयर किया एक बड़ा सीक्रेट

50

क्रिस्टल डिसूजा टीवी का एक जाना-माना चेहरा है. सीरियल एक हजारों में अपने करियर की शुरुआत करने वाली क्रिस्टल आज सभी की फेवरेट बन चुकी है. फैन्स उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनकी अदाओं के भी दीवाने हैं. आज क्रिस्टल अपना 31वां जन्मदिन मना रही है.

‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘कस्तूरी’, ‘किस देश में है मेरा दिल’ और ‘बात हमारी पक्की है’ जैसे हिट टीवी शोज में नजर आ चुकी क्रिस्टल अपनी लव लाइफ को लेकर जरा सीक्रेट ही रहती हैं।

बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा, ” मेरे करियर में टीवी शो एक हज़ारो में मेरी बहना है से शुरू होता हुआ ब्रह्मराक्षस से लेकर वेब शो फ़ितरत तक पहुंचा है. मैं धीरे-धीरे यहां तक पहुंची हूं. और मुझे लगता है यही सही है. ”

2018 में वो अभिनेता करण टैकर को डेट कर रही थीं। एक बार करण जब ‘नच बलिए 8’ को होस्ट कर रहे थे तो क्रिस्टल उनसे मिलने सेट पर ही पहुंच गईं। वहीं जब करण को इस बात का एहसास हुआ कि उनकी ये मुलाकात सबके सामने आ सकती है तो उन्होंने क्रिस्टल को मीडिया से बचाने के लिए मेकअप रूम में बिठा दिया।

दोनों ने तय किया कि जब मीडिया वहां से चली जाएगी तभी ये दोनों सेट से निकलेंगे। वहीं जब पैपराजी को इस बारे में पता चल गया और उन्होंने करण से क्रिस्टल के साथ इंटरव्यू देने के लिए कहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here