पाकिस्तान में देखने को मिला बाल विवाह का नया केस, 62 साल के नेता ने 14 साल की नाबालिग से किया निकाह

87

पाकिस्तान में 62 साल के एक धार्मिक और राजनीतिक नेता ने 14 साल की नाबालिग लड़की से निकाह कर लिया है. इस धार्मिक-राजनीतिक नेता का नाम मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी है वो पाकिस्तान की जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी की तरफ से खैबर पख्तून्ख्वा राज्य की ओर से पाकिस्तानी संसद के सदस्य भी है.

पाकिस्तान में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 16 साल है. बच्ची के स्कूल ने उसका जन्म प्रमाणपत्र मीडिया के सामने पेश किया। इसमें उसकी जन्म की तारीख 28 अक्तूबर 2006 बताई गई है। इसके बाद एक स्थानीय एनजीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब इसकी जांच की जाएगी।

वहीं जब शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस लड़की के घर पहुंची तो उसके पिता ने अपनी बेटी की शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की शादी हुई ही नहीं है। वहीं पुलिस के डीपीओ ने कहा कि लड़की के पिता ने हमें भरोसा दिया है कि वह कभी भी उस सांसद के पास अपनी बेटी को नहीं भेजेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here