तलाक के 5 साल बाद भी आखिर क्यों एक्स हस्बैंड के साथ टाइम स्पेंड करती हैं सुजैन खान

450

ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अलग हुए करीब 5 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों साथ नजर आते रहते हैं। बच्चों के साथ दोनों हॉलीडे पर जाते हैं। अक्सर कहा जाता है कि शायद दोनों फिर से साथ आ जाएंगे। लेकिन ऋतिक ने और सुजैन ने इन बातों का खंडन किया है। ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुजैन से अपनी दोस्ती के बारे में टिप्पणी की है।

बॉलीवुड में ऐसे ढेरों कपल हैं लेकिन ऋतिक और सुज़ैन उनमें सबसे अलग, सबसे जुदा हैं. आज भी दोनों साथ में दिखते हैं. चाहे फैमिली वैकेशन की बात हो या फिर परिवार का कोई फंक्शन. सुज़ैन हर मौके पर ऋतिक के परिवार के साथ खड़ी नज़र आती हैं. वहीं ऋतिक भी उन्हें उतनी ही इज्जत आज भी देते हैं.

सुज़ैन और ऋतिक के रिश्ते की यही खासियत है. जब लॉकडाउन हुआ तो दोनों बेटों को ज्यादा समय तक मम्मी या पापा से दूर ना रहना पड़े. इसके लिए सुज़ैन ऋतिक के घर आकर रही थीं वो भी काफी समय के लिए.

ऋतिक ने खुद उनकी तस्वीरें शेयर की थीं. अपने बेटों के लिए ऋतिक और सुज़ैन आज भी एक हैं. लॉकडाउन ही नहीं बल्कि लॉकडाउन से पहले रोशन परिवार के हर छोटे से छोटे गेट टू गेदर में सुज़ैन देखी जा सकती है. बीते साल ऋतिक और राकेश रोशन ने मंदिर जाकर महाशिवरात्रि की पूजा की थी उस मौके पर सुज़ैन मंदिर में साथ मौजूद थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here