‘बिग बॉस 14’ के घर के कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते तगड़ा झटका लगने वाला है। ऐसा होना तभी तय हो गया था जब बिग बॉस ने घर की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक को सजा सुनाई थी। इस हफ्ते रुबीना दिलाइक ने जैस्मिन भसीन , अभिनव शुक्ला और अली गोनी के साथ मिलकर नॉमिनेशन का डिस्कशन किया था। इस वजह से मेकर्स ने उन्हें इस हफ्ते शो से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया है।
बिग बॉस खबरी के मुताबिक इस वीक वोटिंग के मामले में जैस्मिन भसीन और अभिनव शुक्ला बॉटम टू में थे. वहीं बिग बॉस खबरी से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान जैस्मिन भसीन के शो से एविक्ट होने की अनाउंसमेंट करते हैं. खबरो के मुताबिक जैस्मिन का घर से बेघर होने के लिए नाम लेते समय सलमान खान इमोशनल भी हो जाते हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं.
दिल से दिल तक और नागिन 4 जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा रही जैस्मिन की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वहीं बिग बॉस जर्नी के दौरान उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा भी हुआ है. लेकिन लगता है इस बार उनके फैंस का सपोर्ट भी उन्हें नहीं बचा पाया और कम वोट मिलने की वजह से उन्हें बेघर होना पड़ा है. हालांकि खबर ये भी आ रही हैं कि मेकअर्स उन्हें एक सीक्रेट रूम में भेजने के मूड में हैं. लेकिन ये बात अभी कंफर्म नहीं है.