पति शाहरुख़ के धर्म को लेकर जब भरी महफ़िल में ये कह गई थी गौरी खान, उड़ गए थे लोगों के होश

192

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद है. दोनों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान गौरी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत खुलासे किए थे.

एक टॉक शो में ऐक्ट्रेस फरीदा जलाल से बात करते हुए शाहरुख खान ने एक मजेदार किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनके रिसेप्शन में गौरी के परिवार के काफी लोग इकट्ठे हुए थे।

गौरी के परिवार के लोग काफी पुराने खयालात के थे और उनके बीच में इस बात को लेकर काना-फूसी हो रही थी कि शाहरुख एक मुस्लिम परिवार के हैं और हो सकता है कि शादी के बाद वह गौरी का धर्म और नाम बदलवा देंगे।

गौरी खान ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘हमारे घर में एक तरह का संतुलन है. मैं शाहरुख के धर्म का बहुत आदर करती हूं, मगर इसका मतलब ये नहीं है कि मैं मुसलमान बन जाऊंगी. मुझे लगता है कि हर कोई अपने अलग अस्तित्व के साथ दुनिया में होता है और अपने धर्म का पालन करता है. शाहरुख भी हमेशा मेरे धर्म का सम्मान करते हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here