एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, इस फिल्म में आएँगे नजर

45

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को साथ पर्दे पर देखने की चाहत रखने वाले फैंस के ल‍िए खुशखबरी है। ताजा जानकारी के अनुसार, रोहित शेट्टी मल्‍टीस्‍टारर फ‍िल्‍म सर्कस में दीपिका पादुकोण भी अपने पति रणवीर सिंह संग नजर आएंगी। उससे पहले दोनों सितारे फ‍िल्‍म 83 में नजर आएंगे।

दीपिका पादुकोण ने कहा पति रणवीर की ‘सर्कस’ में कैमियो करते हुए नजर आएंगी. दीपिका इस फिल्म में एक आइटम नंबर करेंगी. सर्कस एक मसाला कॉमडी फिल्म है. ये फिल्म गुलजार की क्लासिकल फिल्म ‘अंगूर’ का एडेप्शन है. इस फिल्म में संजीव कुमार, देवेन वर्मा, मौसमी चटर्जी और दीप्ती नवल थे. फिल्म सर्कस को फिल्ममेकर रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं.

फिल्म ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह के साथ-साथ वरुण शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े हैं. रोहित शेट्टी के साथ-साथ ‘सर्कस’ को टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल करते हुदिखाई देंगे. ये पहली बार है जब रणवीर किसी फिल्म में डबल रोल करेंगे. पहली बार भूषण कुमार और रोहित शेट्टी भी साथ काम कर रहे हैं.

इस फ‍िल्‍म में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं तो दीपिका उनकी पत्‍नी का। इस फ‍िल्‍म से उनका फर्स्‍ट लुक भी जारी हो चुका है। कोरोना की वजह से इसकी रिलीज लटकी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here