रुबीना दिलाइक बनेंगी बिग बॉस 14 की विजेता, सोशल मीडिया पर किये गए पोल्स में सामने आया रिजल्ट

63

बिग बॉस सीजन 14 बस खत्म होने को है. ग्रैंड फिनाले का भी हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है, जब होस्ट सलमान खान राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, अली गोनी, रुबीना दिलैक और राखी सांवत में से किसी एक को बिग बॉस के इस सीजन का विनर घोषित करेंगे.

सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड की माने तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के विनर का नाम बताना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. लोगों का मानना है कि रुबीना दिलाइक इस सीजन की विजेता बन सकती हैं. ट्रेंड की माने तो रुबीना और राहुल वैद्य के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऑडियंस राहुल वैद्य की सोच-समझ और व्यवहार को भी ज्यादा पसंद कर रही है.

मुताबिक भी रुबीना दिलाइक बिग बॉस 14 की विजेता बन रही है. इस सर्वे के मुताबिक, 61.5 प्रतिशत लोगों ने रुबीना के लिए वोट किया है. इसके राहुल वैद्य को 24.1 प्रतिशत, अली गोनी 10.9 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे रनरअप रहेंगे, जबकि निक्की तम्बोली को 3.5 प्रतिशत वोट मिले और सबसे कम वोट राखी सावंत को मिले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here