सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’ की पहली झलक गुरूवार को जारी की गई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में हैं। ‘मिशन मजनू’ में वो ऑलरेडी रॉ एजेंट बने हैं, जो पाकिस्तान में रहता है। इन दोनों में उनका रोल गंभीर युवक का है, मगर वो अपनी एक और अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ में अलग रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने वह खास जानकारी दैनिक भास्कर से शेयर की है।
सिद्धार्थ की पत्नी के रोल में नजर आएंगी रकुल प्रीत
सूत्रों के मुताबिक, ” सिद्धार्थ ‘थैंक गॉड’ में एक शक्की पति के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह उनकी पत्नी के रोल में हैं। संयोग से फिल्म मूल रूप से कॉमेडी है। इसमें थोड़े बहुत एक्शन रकुल प्रीत सिंह के ही हिस्से आए हैं, क्योंकि फिल्म में वे इंस्पेक्टर का किरदार निभा रही हैं। वहीं सिद्धार्थ एक बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे। कारोबार में नुकसान के चलते किरदार निराशा के दौर में जी रहा है। पत्नी सफल है तो उसके चलते सिद्धार्थ को अपनी पत्नी से ही जलन होती है। हकीकत में जबकि उसकी पत्नी उसे बहुत चाहती है।”
फिल्म का एक अहम सीक्वेंस महबूब स्टूडियो में फिल्माया जा रहा
बहरहाल, फिल्म का एक अहम सीक्वेंस इन दिनों महबूब स्टूडियो में फिल्माया जा रहा है। यहां मेकर्स 15 से 16 दिन शूट करेंगे। स्टूडियो में स्वर्गलोक का सेट बनाया गया है। वहां अजय देवगन यमराज के रोल में हैं। उनके पास पृथ्वीलोक से लोग आ रहे हैं। अजय देवगन उनके पाप पुण्य का लेखा जोखा ले रहे हैं। उस आधार पर उन्हें स्वर्ग या नर्क में जाने के नंबर दे रहें हैं। महबूब स्टूडियो से पहले कई महत्वपूर्ण सीन फिल्मसिटी और हीरानंदानी में फिल्माए गए हैं।
यमराज का रोल कर रहे अजय अपनी सुपरनैचुरल पॉवर नहीं दिखाएंगे
फिल्म के पहले शेड्यूल में बैंक रॉबरी के सीन फिल्माए गए थे। वहां रकुल प्रीत सिंह का बतौर इंस्पेक्टर कैरेक्टर इंट्रोड्यूस होता है। यहां गोलीबारी के सीन हैं, वरना बाकी पूरी फिल्म में हाथापाई वाले एक्शन सीक्वेंस कम ही हैं। यहां यमराज भी अपनी सुपरनैचुरल पॉवर नहीं दिखाता। जैसा ‘तकदीरवाला’ में कादर खान ने दिखाया था या थोड़ा बहुत मॉर्डन कृष्ण भगवान के रोल में में अक्षय कुमार ने ‘ओह माय गॉड’ में दिखाया था। यहां सिद्धार्थ के किरदार को भी एक बार स्वर्गलोक का चक्कर लगाना पड़ता है।
अजय की ‘मैदान’ की शूटिंग के लिए मेकर्स को बरसात के थमने का इंतजार
अजय देवगन के बाकी प्रोजेक्ट्स भी इस फिल्म के साथ-साथ जारी हैं। हालांकि, ‘मैदान’ की शूटिंग वे अभी नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, “फिल्म की टेक्निकल टीम कोविड और लॉकडाउन की शिकार होती रही। लॉकडाउन हटा भी तो अचानक आए आंधी तूफान ने फुटबॉल ग्राउंड का सेट ही तबाह कर दिया। मेकर्स को 10 से 12 करोड़ का नुकसान हुआ है। अब आलम है कि मुंबई में भारी बरसात के थमने का इंतजार किया जा रहा है। तब तक शूट शुरू नहीं किया जा सकते है। वह इसलिए कि फिल्म में सारे फुटबॉल मैचेज वाले सीन फिल्माए जाने बाकी ही हैं। कई कलाकार जो रियल लाइफ में फुटबॉल प्लेयर भी हैं, वो बाहर से आए थे। उन्हें भी पहले कोविड, फिर लॉकडाउन और फाइनली तूफान के चलते वापस जाना पड़ा। उन्हें बरसात बाद बुलाया जाएगा। फिर 30 से 40 दिनों की बची हुई शूटिंग पूरी की जाएगी। ऐसे में फिल्म इस दशहरा पर रिलीज हो सकेगी, यह डाउटफुल है।”