बॉलीवुड जगत में दौड़ी शोक की लहर, ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का अकस्मित हुआ निधन

74

दिवंगत फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के छोटे भाई और शो मैन राज कपूर के बेटे राजीव कपूर का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। राजीव कपूर ने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

बड़े भाई रणधीर कपूर और ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। इस खबर के बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर है और कई लोगों ने राजीव कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

अभी पिछले साल ही ऋषि कपूर की कैंसर से मौत हो गई थी. अभी परिवार उस दुख से उबर भी नहीं पाया था कि अब फिर से कपूर फैमिली पर मुसीबत आ पड़ी है.

ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की है.राजीव कपूर एक्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. उन्होंने 1983 में फिल्म ‘एक जान हैं हम’ से डेब्यू किया था.

‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म में वो मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. इसके अलावा वो कई और बड़ी फिल्मों आसमान (1984), लवर बॉय (1985), जबरदस्त (1985) और हम तो चले परदेस (1988) में भी नज़र आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here