200 यूनिट तक मुफ्त बिजली व 5 लाख रोजगार असम दौरे पर मेगा रैली में प्रियंका गाँधी ने जनता से किये ये सभी वादे…

55

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने असम दौरे पर तेजपुर में मेगा रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि असम आपकी मां है और आप अपनी पहचान और अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। बीजेपी सरकार ने आपसे किए हुए वादे पूरे नहीं किए और आपकी पहचान पर भी हमला किया। लेकिन कांग्रेस पार्टी के रहते हुए वो अपने खतरनाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएगी।

सीएए खत्म करने के अलावा राज्य में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी, चाय बगान मजूदरों का न्यूनतम मेहनताना 365 रुपये रोजाना, गृहणियों को 2000 रुपये मासिक आर्थिक सहायता और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की गांरटी दी जाएगी.

प्रियंका ने कहा भाजपा सिर्फ वादे करती है लेकिन एक भी पूरा नहीं करती. उन्होंने कहा चुनाव से पहले बीजेपी ने जाति, माटी और भेठी (समुदाय, जमीन और घर) की रक्षा का वादा किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी असम समझौते की धारा 6 को लागू करने की बात कही थी लेकिन चुनाव जीतते ही इसको भूल गई और सीएए लागू कर दी.

सीएए कानून निरस्त करने के अलावा प्रियंका गांधी ने कहा, कांग्रेस अगर चुनाव जीतती है तो राज्य के पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा चाय बगानों के मजदूरों का न्यूनतम वेतन 365 रुपये रोजाना कर दिया जाएगा. उन्होंने तेजपुर की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में प्रत्येक परिवारों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here