कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अब 50 साल से ऊपर के लोग कर सकेंगे कोविन ऐप में आवेदन

45

कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण मार्च में शुरू होने जा रहा है. हेल्थेकेयर्स वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद तीसरे प्राथमिकता ग्रुप को टीका लगाने का लक्ष्य केंद्र सरकार ने रखा है. इस दौरान 50 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगाई जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत 20-25 देशों को टीकों की आपूर्ति करेगा। हर्षवर्धन ने टीकों से संबंधित अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि सार्वजनिक टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 के कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि 14 जिलों में 21 दिनों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया। हर्षवर्धन ने लोगों से कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया।

सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकारें टीकाकरण केंद्रों की संख्या को बढ़ाएंगी और एप्लीकेशन के अपडेटेड वर्जन पर जानकारी को अपलोड करेंगी. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि खुद से रजिस्ट्रेशन का प्रावधान के साथ को-विन डिजिटल एप तैयार है और जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here