पीएम मोदी की बढ़ती दाढ़ी और देश की गिरती जीडीपी के बीच शशि थरूर ने बताया ये रिलेशन, जानिए यहाँ

25

कोरोना संकट के बीच अब राजनीतिक दलों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में आर-पार की जंग जारी है. इस बीच अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में बीते दिन कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक मीम साझा किया जिसमें वो गिरती हुई जीडीपी को लेकर तंज कस रहे हैं.

शशि थरूर ने इस ट्वीट के साथ लिखा है, ‘इसे कहते हैं ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने.’ ग्राफिक्स में दिखाया गया है कि साल 2017-18 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.1 फीसदी थी. फिर साल 2019-20 की दूसरी तिमाही में जीडीपी गिरकर 4.5 फीसदी रह गई है.

चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 0.4 फीसदी रहने का अनुमान है जो लगातार विकास दर में वृद्धि को दर्शाता है. हालांकि पूरे वित्त वर्ष के (जीडीपी) की वृद्धि दर शून्य से नीचे रहने का अनुमान है.

दूसरे अग्रिम अनुमान के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान जीडीपी वृद्धि दर माइनस आठ फीसदी (-8 फीसदी) रह सकती है. स्थिर कीमतों (2011-12) पर वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश की वास्तविक जीडीपी 134.09 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here