पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में CM नीतीश का फरमान कहा, “किसी के भी करीबी हों, भेजा जाए जेल”

44

बिहार पुलिस की ओर से आयोजित किए जा रहे पुलिस सप्ताह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार और प्रशासन के कामों की जमकर तारीफ की. वहीं उन्होंने बिहार में लागू शराबबंदी पर बयान दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री के मुताबिक शराबबंदी एक सही फैसला है.

शराब बीमारियों और मौत का बड़ा कारण है। पुलिस सप्ताह के अवसर पर BMP5 में आयोजित समारोहिक परेड में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई हो रही है। कहा कि अप्रैल 2016 से जनवरी 2021 तक 255111 मामले दर्ज हुए हैं।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी में शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। पुलिस और मद्य निषेध के 619 कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही, 348 पर एफआईआर और 186 कर्मियों को बर्खास्त किया गया। 60 पुलिस अधिकारी थानेदार बनने से वंचित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here