कोरोना की दूसरी लहर व श्रमिकों के पलायन के बीच वित्त मंत्री ने दिया आश्वासन, नहीं होगी देशव्यापी बंदी

25

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि देशव्यापी लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लगाए जाने के कयास शुरू हो गए हैं। ऐसे में अनिश्चितता बढ़ने से श्रमिकों के पलायन की आशंका गहराती जा रही है।

कोरोना इस दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लगाने को लेकर अटकलें काफी तेज हो गई थीं. लॉकडउन को लेकर अनिश्चितता के बढ़ने से श्रमिकों के पलायन की आशंका भी बढ़ती जा रही हैं. कोरोना महामारी के बीच सरकार की नीतियों को लेकर फेडरेशन ऑफ इंडियन स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज (फिस्मे) के अध्यक्ष अनिमेश सक्सेना की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फोन पर चर्चा हुई.

सक्सेना ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत में वित्तमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं है. वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन नहीं किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here