रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी के घर के बाहर मिला विस्फोटक से भरा वाहन, मुंबई में छाई सनसनी

49

देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर ‘एंटीलिया’ से कुछ दूरी पर गुरुवार शाम को विस्फोटक सामग्री से भरी एक संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप मच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बयान में कहा, “हम मुंबई पुलिस की त्वरित और तत्काल कार्रवाई के लिए उनके शुक्रगुजार हैं. हमें भरोसा है कि मुंबई पुलिस पूरी तरह से जल्द ही अपनी जांच पूरी कर लेगी.”

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास कार्मिकल रोड पर बीती रात यानी बृहस्पतिवार को एक वाहन खड़ा था, जिसमें जिलेटिन की छड़ें थी. हालांकि, बताया जा रहा था कि मुकेश अंबानी के बंगले के पास जो स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी, उसकी नंबर प्लेट फर्जी है.

इस दौरान कार की जांच की गई जिसमें विस्फोटक सामग्री बनाने में इस्तेमाल होने वाली करीब 20 जिलेटिन की छड़े रखी हुई थीं।हालांकि, इन्हें असेंबल नहीं किया गया था। पुलिस अब कार को वहां छोड़ने वालों का पता लगाने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here