BJP की 5वीं परिवर्तन रैली में अमित शाह का ममता पर वार कहा, “टीएमसी का एक ही नारा है, भतीजा बढ़ावा…”

25

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में BJP की 5वीं परिवर्तन रैली को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने साउथ 24 परगना जिले में एक रैली को संबोधित किया और ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस  को उखाड़ फेकेंगे.

रैली में अमित शाह ने कहा, ‘टीएमसी का एक ही नारा है, भतीजा बढ़ावा. भतीजे के कल्याण के अलावा टीएमसी के मन में कोई अभिलाषा नहीं है. नरेंद्र मोदी जी का नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा होती है, उसमें 130 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए.

ममता दीदी सोचती हैं कि किसी को मार देने से बीजेपी रूक जाए. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ममता दीदी तृणमूल के गुंडो ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है.’

ममता पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ‘जो गुंडे ममता दीदी की शह पर आज छिपकर बैठे हैं, उनको मैं कहना चाहता हूं कि जहां छिपना है छिप जाओ. बीजेपी की सरकार बनने के बाद पाताल में से भी ढूंढकर आपको जेल में डालेंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here