वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर SC ने खड़े किये सवाल कहा-“लिखकर दीजिए कि यूजर्स के संदेश नहीं पढ़ते हैं”

36

वॉट्सऐप की नई प्रिवेसी पॉलिसी को लेकर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक और वॉट्सऐप को नोटिस जारी किया है। वॉट्सऐप की नई प्रिवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप लिखकर दीजिए कि यूजर्स के संदेश को नहीं पढ़ते हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 4 हफ्ते के बाद होगी।

याचिकाकर्ता कर्मण्य सिंह सरीन की तरफ से वरिष्ठ वकील श्याम दीवान ने जिरह की. उन्होंने चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच को बताया, “हमने इससे पहले व्हाट्एप की 2016 की पॉलिसी को चुनौती दी थी. वह मसला संविधान पीठ के पास लंबित है. भारत की संसद में डेटा प्रोटेक्शन कानून बनाने वाली है. उसका इंतज़ार किए बिना पहले व्हाट्एप नई पॉलिसी ले आया है.”

व्हाट्एप की नई पॉलिसी पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसे आधार बनाते हुए व्हाट्एप और फेसबुक की तरफ से पेश वरिष्ठ वकीलों कपिल सिब्बल, अरविंद दातार और मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की सुनवाई न करने की कहा. लेकिन श्याम दीवान ने कोर्ट को मामले में हुई कार्रवाई की याद दिलाई. उन्होंने यह भी कहा कि यूजर्स की जानकारी फेसबुक से शेयर करने की पॉलिसी भेदभाव भरी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here