जैस्मीन भसीन ने राखी सावंत को खुलेआम दी Warning कहा, “इस बार हाथ नहीं रुकेंगे, भले बाहर जाना पड़े”

31

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के घर के अंदर रंजिश लगातार बढ़ती जा रही है। ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ राखी सावंत एक-एक करके हर किसी के निशाने पर आ रही है। बावजूद इसके राखी सावंत के एंटरटेनमेंट की हर ओर तारीफ हो रही हैं।

राखी सावंत अपने एंटरनेटमेंट की डोज इतनी ज्यादा दे चुकी हैं कि घऱवालों को ये हजम नहीं हो रही और अब हर कोई एक्ट्रेस के पीछे पड़ गया है।राखी अपनी पिछली गलतियों को भूलकर जैस्मीन से दोस्ती का हाथ बढ़ाती है और नई शुरुआत करने के लिए कहती हैं. जैस्मीन इसे पूरी तरह से खारिज करती है और पिछली बातों को लेकर उनसे बहस करने लगती हैं. वह राखी से कहती हैं वह मानसिक और भावनात्मक टॉर्चर के बाद से उनसे दोस्ती करने में सक्षम में नहीं है.

जैस्मीन राखी को बताती हैं कि वह जिन्होंने राखी को घर में सबसे ज्यादा प्यार किया लेकिन राखी ने उन्हें गालियां दीं. जैस्मीन ने कहा कि राखी ने उन्हें गालियां दी, उनके चरित्र पर सवाल उठाए और उनके बारे में सारी गंदी बातें करते हुए उसे प्रताड़ित किया और उकसाया था. जैस्मीन इसके आगे कहती हैं,”क्योंकि अब मेरे हाथ नहीं रुकेंगे, फिर भले ही बाहर जाना पड़ जाए. चली जाऊंगी, पर अब मैं आपका फिजिकल टॉर्चर नहीं सहन करूंगी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here