शादी के बाद बदले Gauahar Khan के सुर, बोल्ड सीन न करने की जताई इच्छा व ऐसा कहने पर हुई मजबूर

60

एक्ट्रेस गौहर खान हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है। कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुकीं गौहर खान पिछले कुछ समय से पर्दे पर नजर नहीं आयी। बिग बॉस 14 में उन्होंने बतौर सीनियर एंट्री की थी। वह अब जल्द ही सैफ अली खान की मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज तांडव में भी जर आने वाली है। एक इंटरव्यू में गौहर खान ने अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कई बाते बताई है।

एक या डेढ़ साल से गौहर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई भी प्रोजेक्टस करनी हुई नहीं दिखाई दी. इस बात को लेकर गौहर खान ने खुलकर बात की और कहा कि, ‘जो भी मुझे पिछले डेढ़ साल में रोल्स ऑफर ही मैं उन रोल्स को अपने आप से कनेक्ट नहीं कर पाईं.

मैंन उन सभी रोल्स को करने से इनकार किया दिया था, क्योंकि उन रोल्स में बोल्ड सीन्स देने की डिमांड थी और मुझे उन बोल्ड सीन्स को देने में आपत्ति थी. साथ ही मैं ऐसे रोल्स नहीं करना चाहती थी जिसमें मैं खुद कंफर्टेबल फील न करू.’

गौहर खान आगे कहती है कि, ‘मैं अपनी लाइफ में बहुत क्लियर हूं. मुझे कोई बोल्ड सीन करना ही नहीं है. मैं एक एक्ट्रेस हूं और मेरा काम है दर्शकों तक अच्छी चीजें पहुंचाना और किरदार के साथ इंसाफ करना जो मैं किसी फिल्म या वेब सीरीज में निभा रही हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here