कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जयललिता के किरदार में दिखी एक्ट्रेस

59

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग मूवी ‘थलाइवी’ के ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। थलाइवी का ट्रेलर उनके जन्मदिन के मौके पर यानि 23 मार्च को रिलीज हुआ। इससे एक दिन पहले उन्होंने फिल्म से अपनी कुछ झलकियां शेयर की हैं। साथ ही ये भी बताया है कि इस मूवी के लिए 20 किलो वजन बढ़ाना और फिर कुछ ही महीनों में कम करना, उनके लिए सिर्फ यही एक चुनौती नहीं थी।

ट्रेलर की शुरुआत इस लाइन से होती है- वो फिल्म वाली हमें बताएगी कि राजनीति कैसे की जाती है? उसके बाद एक और आवाज आती है- ये मर्दों की दुनिया है और हम एक औरत को आगे करके खड़े हैं. ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि एक्टिंग से राजनीति तक के सफर में जयललिता को किन हालातों से गुजरना पड़ा.

ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन ए.एल विजय ने किया है और इसमें अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधु और भाग्यश्री भी अहम भूमिकाओं में हैं.

कंगना ने जयललिता के किरदार को जीवंत करने के लिए करीब 20 किलो वजन बढाया था. कंगना का ये बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन काफी सुर्खियों में भी रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here