5000mAh की बैटरी व फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लांच हुआ Samsung Galaxy A12, जानिए मूल्य

93

धांसू फीचर्स के साथ सैमसंग (Samsung) का एक और किफायती स्मार्टफोन आ गया है। यह Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन है। गैलेक्सी ए12, सैमसंग की गैलेक्सी ए सीरीज के तहत इस साल भारत में आया पहला स्मार्टफोन है। Galaxy A12 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में टोटल 5 कैमरे दिए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए 12 में 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy A12 में 6.5 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड One UI Core 2.5 पर काम करता है. यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट से लैस है. फोन में 128 GB स्टोरेज मिलेगा जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.

Samsung Galaxy A12 में कनेक्टिविटी के लिए एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. फोन में 5000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. फोन का डायमेंशन 164×75.8×8.9 एमएम है और वज़न 205 ग्राम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here