संजना गणेशन ने शेयर की हनीमून की ऐसी फोटो तो पति Jasprit Bumrah ने कर डाला ये कमेंट…

62

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शादी के बाद एक बार फिर वापसी को तैयार हैं. वे ट्रेनिंग के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने गोवा में संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से शादी की थी. 9 अप्रैल से टी20 लीग शुरू हो रही है. ओपनिंग मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होना है.

दरअसल संजना गणेशन ने हनीमून के दौरान की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में संजना समुंद्र में खड़ी हुई हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा कि जीवन भर की यादें।

संजना की इस फोटो को देखते हुए बुमराह ने कमेंट कर दिया। बुमराह ने कमेंट करते हुए लिखा कि फोटो खींचने वाला व्यक्ति बहुत अच्छा है। वहीं संजना ने भी इसका बुमराह को मजेदार जवाब दिया।

संजना ने बुमराह के इस कमेंट कर लिखा कि इसीलिए मैंने उससे शादी की है। इस कमेंट के साथ संजना ने दिल वाली ईमोजी भी बनाया। फैंस को संजना का यह कमेंट बेहद पसंद आ रहा है और उनकी तारीफ कर रहें हैं।संजना और बुमराह ने 15 मार्च को गोवा शादी की थी। इन दोनों ने अपनी शादी सिख रीति रिवाजों के साथ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here