Vijay Hazare Trophy: मैदान पर फिर देखने को मिला विस्‍फोटक खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का कमाल, ठोका दोहरा शतक

28

विजय हजारे ट्रॉफी  में गुरुवार को 21 साल का तूफान आया. बल्‍ले से आग बरसाने वाले इस विस्‍फोटक खिलाड़ी का नाम पृथ्वी शॉ है. मुंबई के कप्‍तान पृथ्वी शॉ ने गुरुवार को पुड्डुचेरी के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ दोहरा शतक ठोक दिया.

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी में केवल 152 गेंदों का ही सामना किया। इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 5 छक्के लगाए। पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी में इससे पहले दिल्ली के खिलाफ भी शतक लगा चुके हैं।

मैच में मुम्बई की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल सूर्यकुमार यादव ने भी तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने केवल 58 गेंदों पर ही 133 रन की शतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव अपनी पारी में 22 चौके और चार छक्के लगाए।

पृथ्वी शॉ के अंतरराष्‍ट्रीय करियर की है तो उन्‍होंने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्‍ट मैचों में 42.37 के औसत व 1 शतक और दो अर्धशतक की मदद से 339 रन बनाए हैं. वहीं 3 वनडे मैचों में उनके नाम 28 की औसत से 84 रन दर्ज हैं. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने 25 मैचों में 51.43 की औसत से 2263 रन बनाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here