IPL 2021: तो आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरेगी पंजाब किंग्स, जानें कब और कहां देखें मैच

48

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) का 17वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब ने अबतक खेले 4 में से 3 मुकाबले हारे हैं. टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम 4 में से 2 मैच जीतकर चौथे नंबर पर काबिज है.

पिछले सीजन अपनी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रवि विश्नोई को इस सीजन पंजाब किंग्स ने मौका ही नहीं दिया है। वो अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। इस फैसले की वजह से टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हो रही है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के​ खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था. वह उस हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी. कप्तान ने स्वयं अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाए. मध्यक्रम का नहीं चल पाना टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता है.

हैदराबाद के खिलाफ पंजाब ने अपना मैच चेन्नई में खेला था। चेन्नई की पीच स्पिनरों को काफी मदद करती है। इस मैच में भी टीम ने बिश्नोई को टीम में शामिल नहीं किया। पंजाब ये भी मैच हार गई। मुंबई के खिलाफ पंजाब अपनी गलती सुधार सकती है और आज के मैच में कहीं रवि बिश्नोई कहीं टीम के प्लेइंग इलेवन में नजर आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here