IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अब ये खिलाड़ी संभालेंगे टीम की कमान

49

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के नए सीजन को तैयारियां शुरू हो गई हैं। आज सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी है। इस बीच राजस्थान राॅयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को इस साल रिलीज कर दिया है और उनकी जगह युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम का नया कप्तान बनाया है।

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन में स्टीव स्मिथ की अगुवाई में निराशाजनक प्रदर्शन किया. राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन में आखिरी पायदान पर रही. इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ के स्थान पर पिछले सीजन में टीम के लिए संजू सैमसन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा.

गौतम गंभीर ने जोस बटलर को संजू सैमसन के बजाए कप्तानी के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प बताया है. गंभीर ने कहा, ”संजू को कप्तानी सौंपना जल्दबाजी है. जोस बटलर ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि सभी 14 मैच खेलते हैं. सैमसन को हाल ही में टीम इंडिया में जगह मिली है. संजू पर पहले ही टीम में बने रहने का दबाव है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here