IND Vs ENG: इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त, बराबरी के मुकाबले में किस टीम की होगी जीत ?

47

भारत इंग्‍लैंड के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्‍नई में जारी है. आज पांचवें आखिरी दिन का खेल होगा. मैच अपने पांचवे दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन अभी भी मुकाबला बराबरी का चल रहा है. टीम इंडिया के सामने इंग्‍लैंड ने 420 रनों का लक्ष्य रखा है.

चौथे दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए. इंग्लैंड ने इंडिया के सामने जीत के लिए 420 रन की चुनौती रखी है. इंडिया की टीम अपने स्टार ओपनर रोहित शर्मा को विकेट गंवा चुकी है जो कि 12 रन बनाकर लीच की गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए.

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रन का स्कोर बनाया था उसने भारत को उसकी अपनी पहली पारी में 337 रनों पर ऑलआउट करके 241 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इंग्लैंड दूसरी पारी में 178 रन ही बना सकी. भारत की दूसरी पारी में स्टंप्स के समय शुभमन गिल 35 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 चेतेश्वर पुजारा 23 गेंदों पर एक चौके के सहारे 12 रन बनाकर नाबाद हैं.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से आर अश्विन दूसरी पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट लेने में कामयाब रहे. इंग्लैंड को हालांकि पहली पारी में 241 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here