बारिश कहीं राहत लेकर आई है तो कहीं आसमान से आफत बरस रही है। मुंबई और दिल्ली में तेज बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। उधर, उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में रविवार को बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लापता हैं। SDRF के टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
उत्तराखंड के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। यहां ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा नदियां खतरे के निशान से कुछ ही नीचे बह रही हैं।
मुंबई, पुणे में भारी बारिश का अलर्ट
मुंबई में सोमवार सुबह से जारी तेज बारिश के कारण कुर्ला, सायन, किंग सर्किल, अंधेरी सबवे, हिंदमाता और दादर में सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आज मुंबई, पुणे और आसपास में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इससे पहले रविवार को मुंबई में भारी बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 30 लोगों की मौत हो गई। यहां कुछ समय के लिए लोकल ट्रेनों को रोकना पड़ा था और लंबी दूरी की कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया था।
मुंबई में अब तक सामान्य से 85% ज्यादा बारिश हुई
सांताक्रूज मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून के बाद से मुंबई में 1,811 मिमी बारिश दर्ज की गई है, यह सितंबर के आखिर तक मुंबई में होने वाली सामान्य बारिश के 85% से भी ज्यादा है। IMD के मुताबिक ये आंकड़ा 2,205 मिमी है। हालांकि 15 जुलाई तक मुंबई में सिर्फ 58.7% बारिश हुई थी, लेकिन पिछले तीन दिनों में मुंबई में 661.5 मिमी बारिश हुई है, मतलब सिर्फ तीन दिनों में मानसून ने मौसमी बारिश का 26.3% अंतर पाट दिया है।
महाराष्ट्र में अब तक मौसम की 15% बारिश हुई
18 जुलाई तक राज्य में 15% तक बारिश हो चुकी है। राज्यभर में 19 जुलाई तक आमतौर पर 394.3 मिमी बारिश होती है, परंतु असल में 453.6 मिमी बारिश हुई है। IMD के मुताबिक, अब तक कोंकण में 30%, मराठवाड़ा 46% मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में सिर्फ 2-2% ही बारिश हुई है।
अगले 24 घंटे में देश के इन हिस्सों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी कर्नाटक और उत्तर-पश्चिमी UP के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
इनके अलावा पंजाब, बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने का अनुमान है।