बंगाल चुनाव प्रचार के जोश में ये क्या बोल गए TMC नेता कहा,”30% अल्पसंख्यक इकट्ठा हो जाएं तो 4 पाकिस्तान बन जाएं”

56

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है. बीजेपी और टीएमसी के नेता लगातार सियासी बयान दे रहे हैं और एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. अब टीएमसी नेता शेख आलम ने विवादित बनाया दिया है.इससे बंगाल की सियासत गरमा गई है. उन्होंने 30 फीसदी अल्पसंख्यकों को लेकर भारत में 4-4 पाकिस्तान बनाने की बात कही है

बता दें कि टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा है कि, ” हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं. अगर पूरे भारतवर्ष में हम 30 प्रतिशत लोग एकत्र हो जाए तो हम 4-4 पाकिस्तान बना सकते हैं. उसके बाद कहां जायेंगे ये 70 प्रतिशत वाले लोग?

उन्होंने अपने ट्वीट मे लिखा, ” बीरभूम में बासा पाड़ा, नानूर में टीएमसी नेता शेख आलम ने एक भाषण देते हुए कहा, अगर भारत में 30 प्रतिशत मुस्लिम एक साथ आते हैं तो 4 पाकिस्तान बन सकते हैं… वह स्पष्ट रूप से ममता बनर्जी के प्रति अपनी निष्ठा रखते हैं… क्या वह इस पद का समर्थन करती हैं? क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here