अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एस जयशंकर की करी तारीफ, कहा-‘भारत-अमेरिका संबंधों को…’

17

अमेरिका के निवर्तमान विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ करते हुए उन्हें एक कुशल राजनयिक और नेता बताया है. साथ ही पोम्पियो ने कहा है कि जयशंकर जैसे दोस्त के साथ काम करते हुए भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से अधिक मजबूत हुए हैं.

पोम्पिओ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ह्यूस्टन में 2019 में ऐतिहासिक भाषण के महत्व को रेखांकित करने के लिए हैशटैग ‘हाउडीमोदी’ का इस्तेमाल किया साथ ही उन्होंने हैशटैग ‘मोदी है तो मुमकिन है’ भी लिखा.

पोम्पिओ और जयशंकर के बीच क्षेत्रीय, द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों को लेकर लगातार फोन पर बातचीत होती रहती है. पोम्पिओ का ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने वाले हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here