12 साल छोटे बॉयफ्रेंड से शादी करने के बाद Gauahar Khan का कुछ इस तरह ससुराल में हुआ स्वागत

25

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान और डांस कोरियोग्राफर जैद दरबार ने 2020 में 25 दिसंबर को दोनों ने निकाह किया। दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। इसी बीच अब गौहर ने अपने फैन्स को अपने ससुराल में वेलकम होने की झलक भी दी है। शादी के बाद ही गौहर अपने काम के लिए लखनऊ गयी थी जिसके बाद अब वो अपने ससुराल में उनका शानदार वेलकम किया गया।

इससे साफ है कि गौहर का ससुराल में परी की तरह स्वागत हुआ है और वह अपने ससुराल में बेहद खुश हैं. आपको बता दें कि गौहर की शादी ज़ैद दरबार से 25 दिसंबर को हुई है. ज़ैद मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. गौहर और ज़ैद ने एक प्राइवेट सेरेमनी में यह शादी की थी जिसमें बेहद चुनिंदा लोगों को बुलाया गया था.

गौहर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी और ज़ैद की एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज़ैद उम्र में एक्ट्रेस गौहर खान से 12 छोटे हैं.गौहर और ज़ैद की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों धीरे-धीरे करीब आए और फिर इनी दोस्ती प्यार में बदल गई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here