अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के विशेष दूत जल्द करेंगे भारत का दौरा, जलवायु संकट पर करेंगे विशेष चर्चा

39

पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन एक बड़ा चैलेंज बनकर उभरा है, जिससे निपटने के लिए वैश्विक लीडरशिप का एकजुट होना अत्यधिक आवश्यक है लेकिन बीते सालों मेंखासकर अमेरिका में हुए सत्ता परिवर्तन के कारण जलवायु परिवर्तन के लिए किए जा रहे वैश्विक प्रयासों में थोड़ी शिथिलता आई हुई है.

जॉन केरी ने ट्विटर पर कहा कि ‘जलवायु संकट से निपटने के लिए यूएई, भारत और बांग्लादेश में दोस्तों के साथ सार्थक चर्चा की प्रतीक्षा कर रहा हूं’. जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 22 अप्रैल से शुरू होने वाली दो दिवसीय जलवायु शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 40 देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है.

केरी ने भी एक ट्वीट करते हुए है कि क्लाइमेट चेंज के संकट से किस तरह निपटा जाए इस विषय पर UAE, भारत और बांग्लादेश के साथ सार्थक चर्चा करने जा रहा हूं.

अब अमेरिका से उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही पेरिस जलवायु समझौते की शर्तों के तहत अपनी ग्रीनहाउस गैस को कम करने के लिए महत्वाकांक्षी नई प्रतिबद्धताएं बनाएगा और दूसरों को अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here