आज लोकसभा में कांग्रेस और ओवैसी पर जमकर बरसे अमित शाह कहा-“ओवैसी जी इसको हिन्दू-मुस्लिम…”

155

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या वह मोदी सरकार से हिसाब मांगने के लायक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में 17 महीने के विकास के बारे में पूछने से पहले कांग्रेस को देश में अपने 70 साल के शासन का हिसाब देना चाहिए।

अमित शाह ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर के मामले किसी मुद्दे पर विरोध है तो करें लेकिन इसपर राजनीति न करें. धारा 370 को हटाने का मुद्दा अदालत में है. लंबी बहस के बाद इसे 5 जजों की बेंच को सौंप दिया.  इस विधेयक का जम्मू कश्मीर को राज्य के दर्ज दिए जाने के मामले से कोई लेना देना नहीं है.’

अमित शाह ने कहा, “ओवैसी जी इसको हिन्दू मुस्लिम बना रहे हैं. क्या हम देश के सरकारी अफसरों को भी हिन्दू मुस्लिम में बांटेंगे? इससे विकास कैसे होगा. अधीर रंजन चौधरी हमसे 2G और 4G की बात कर रहे हैं. आखिर धारा 370 को इतने साल कितने किसके दबाव में चालू रखा. जो हमसे 17 महीने में अस्थाई तौर पर राज्य के दर्जे को निलम्बित करने पर सवाल उठा रहे हैं. वो बताएं कि 70 साल तक अस्थाई 370 को क्यों जारी रखा?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here