कोरोना संकट में भारत की मदद को लेकर बाइडन प्रशासन पर बढ़ा चौतरफा दबाव, हुआ ये…

19

कोरोना की इस संकट की घड़ी में भले ही अमेरिका उदासीन बना हुआ, लेकिन भारत की मदद करने के लिए बाइडन प्रशासन पर चौतरफा दबाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका के शक्तिशाली चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, कानूनविदों और प्रख्यात भारतीय-अमेरिकियों का बाइडन प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, “हम भारत से उच्च स्तर पर बातचीत कर रहे हैं. हम भारत सरकार में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम तेजी से भारत के लोगों और स्वास्थ्य देखभाल करने वाले नायकों को हरसंभवन सहायता प्रदान करेंगे.

अमेरिका के कई सांसदों ने भारत में कोरोना मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर की और बाइडन प्रशासन से भारत को सभी जरूरी मदद मुहैया कराने का अनुरोध किया है.

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, ‘भारत गंभीर कोविड संकट से जूझ रहा है. अमेरिका की इसपर कड़ी नजर है. हम भारत को आपूर्ति और समर्थन देने के लिए हर वक्त काम कर रहे हैं क्योंकि वे इस महामारी का बहादुरी से मुकाबला कर रहे हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here