दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 11.44 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 25.30 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना वायरस इस साल के अंत तक खत्म हो जाएगा, ऐसा सोचना अवास्तविक लगता है।हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि लेकिन हम कोरोना वायरस वैक्सीन की वजह से कोविड-19 के चेन को तोड़ सकते हैं और इससे होने वाली मौत पर भी कंट्रोल पा सकते हैं।
डब्लूएचओ के आपात कार्यक्रमों के निदेशक डॉ. माइकल रयान ने कहा, जो लोग भी ऐसा सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस जल्द ही अब खत्म हो जाने वाला है या फिर साल के अंत तक इससे हमें छुटकारा मिल जाएगा, उन्हें मैं बता देना चाहता हूं कि ऐसा सोचने का मतलब है कि आप अवास्तविकता में जी रहे हैं और समय से पहले किसी भी चीज के होने के बारे में सोच रहे हैं।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मृत्यु का आंकड़ा क्रमश: 114,417,054 और 2,537,563 है।